inh24छत्तीसगढ़

राजधानी में आज फिर चाकूबाजी, पैसों की मांग पर हुआ विवाद

राजधानी में आज एक और चाकूबाजी की वारदात का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े एक युवक पर दो लड़कों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। युवक को आज़ाद चौक थाना लाया गया। घायल युवक राहुल कुमार ध्रुव पर रामनगर के निगरानी शुदा बदमाश चीरा और गोलू ने मिलकर चाकू से हमला किया। इस मामले में कोई आपसी विवाद नहीं था, बस युवक से आरोपियों ने कुछ पैसों की मांग की और युवक ने जब मना किया तो उस पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने घायल युवक को थाना से प्राथमिक जांच के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

रायपुर में अपराधियों को पुलिस का बिलकुल बी खौफ नहीं है। जबकि पुलिस लगातार निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर सभी को सुधरने की समझाइश दे रही है। लेकिन वो तो नशे के सुरूर में कुछ भी कही भी करने को उतारू है। वही दूसरी तरफ आपराधिक तत्व सिर्फ पंगा लेने और नशे के धुन में रोज अपराध को अंजाम दे रहा है। नशे की आड़ में मामूली विवाद पर चाकूबाजी जैसे अपराधों को अंजाम देना नशेडिय़ों के लिए मामूली बात है। नशे की लत में युवा अब पूरी तरह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो चुका है। जिसके कारण राजधानी में भय और आतंक का माहौल निर्मित हो चुका है।

Related Articles

Back to top button