inh24छत्तीसगढ़

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज आएंगे छत्तीसगढ़, निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर कवायद तेज

संगठन और निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर कवायद तेज

रायपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) 5 फरवरी को 3 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे के साथ ही संगठन और निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर कवायद तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो जिला पदाधिकारियों की घोषणा एक-दो दिन में हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों और निगम-मंडलों की नियुक्तियां होंगी।

Read Also – भारतमाला योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के तीन राजमार्ग होंगे शामिल, मुख्यमंत्री के आग्रह पर मिली अनुमति

तय कार्यक्रम के मुताबिक पुनिया 5 फरवरी को नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 4.50 बजे रायपुर पहुंचकर शाम 5.30 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर विस्तार से चर्चा होगी। 6 फरवरी को पुनिया सुबह 11 बजे से जिला प्रभारी पदाधिकारियों एवं जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे।

Read Also – रायपुर के निजी लैब के कर्मचारी ने किया युवती के गुप्तांग से छेड़छाड़, आरोपी हुआ गिरफ्तार

इसके बाद वे शाम 5 बजे सोशल मीडिया एवं संचार विभाग के बैठक लेंगे। 7 फरवरी पुनिया पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेकर शाम 5.30 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button