inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद पढ़ई तुहंर दुआर के माध्यम से आनलाईन क्लास,के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

गिरीश गुप्ता – गरियाबंद कोविड-19 महामारी के दौरान पढ़ई तुहंर दुआर के माध्यम से आनलाईन क्लास, मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल, लाउड स्पीकर गुरूजी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान कलेक्टर द्वारा किया गया। इनमें, श्रीमती इंदरप्रीत कुकरेजा एल.बी. विल्सन पी थॉमस, श्रीमती सीमा सिंह एवं एल.बी. भागचंद चतुर्वेदी, गिरीश शर्मा, व्यंकटेश साहू एवं शिवकुमार साहू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के 30 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, डीएमसी श्याम चन्द्राकर सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button