inh24छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आकस्मिक निरीक्षण,शीघ्र कार्य पूरा करनें के दिए निर्देश

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज कसडोल नगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्डिंग सुधार कार्य शीघ्र ही पूरा करनें के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कार्य में धीमी गति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एवं ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस कार्य किसी भी तरह लापरवाही ना बरतें है।

जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलके सामने ही यह भी स्कूल बनाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से लैब का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,एसडीएम मिथलेश डोण्डे,तहसीलदार श्यामा पटेल समेत शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button