inh24छत्तीसगढ़

सीएम की बैठक ख़त्म,एआईसीसी के दफ्तर पहुँचते लगे जिंदाबाद के नारे

रायपुर। ढाई घंटे चली बैठक से इतना साफ हो गया कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लग रही अटकलों पर थोड़ा विराम लग गया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाहर निकले और मीडिया के सामने अपनी बातें रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।

पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक खत्म होने बाद बघेल कांग्रेस के मंत्री, विधायक से मिले। इस दौरान सभी मंत्री, विधायक ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अपने नेता से मिलने आए है। हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता देने आए थे। गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का न्योता को स्वीकार कर लिया। छत्तीसगढ़ दौरे पर 2या 3 दिनों तक रुकेंगे


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में पीएल पुनिया और केसी वेणूगोपाल भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने लगभग 2 घंटे से सीएम भूपेश बघेल के साथ बैठक की. बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. बैठक में पीएल पुनिया के साथ केसी वेणूगोपाल भी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button