inh24छत्तीसगढ़

सीएम बघेल ने इशारो इशारों में कसा पीएम मोदी पर तंज, बोले …

रायपुर. दिल्ली के किसान आंदोलन (Farmer protest in Delhi) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना तंज कसा है। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, जो किसान मांग कर रहे हैं, उसे मान लेना चाहिए। अब तो दो महीने से अधिक हो गए हैं। अब एक फोन कॉल की दूरी है बोलते हैं, लेकिन फोन कॉल की दूरी को कील और तार से गुजर कर जाना होगा। एक फोन कॉल अब बहुत दूर हो गया है। दिल्ली बहुत दूर हो गई है।

Read Also – रायपुर के निजी लैब के कर्मचारी ने किया युवती के गुप्तांग से छेड़छाड़, आरोपी हुआ गिरफ्तार

मुख्यमंत्री बघेल दो दिवसीय प्रवास के लिए दिल्ली रवाना हुए। विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली प्रवास के दौरान वे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) और नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh Puri) से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश की सड़क परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ ही रायपुर में एयर कार्गो मेंटिनेंस केंद्र के संबंध में बातचीत होनी है।

Read Also – कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज आएंगे छत्तीसगढ़, निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर कवायद तेज

मुख्यमंत्री ने कहा, खाद्य मंत्री गोयल से मुलाकात कर अतिरिक्त चावल के निपटान पर भी बात होगी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सैद्धांतिक सहमति दी है। इसमें राज्य की जरूरतों का चावल भी शामिल है। लेकिन अभी तक 24 लाख मीट्रिक टन की ही अनुमति मिल पाई है। पिछली बार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर चर्चा हुई थी। अब मुलाकात कर इस पर बात की जाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ होगी बैठक

मुख्यमंत्री ने बताया, प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक होगी। इसमें चुनावी रणनीति के साथ-साथ कई अहम मुद्दे पर चर्चा होगी। वहीं मुख्यमंत्री बघेल एक बार फिर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात दोहराई।

Related Articles

Back to top button