IIT में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकली वैकेंसी IIT दिल्ली में रोजगार के लिए बेहद सुनहरा मौका है. IIT दिल्ली में जूनियर असिस्टेंट के 18 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है. इसके लिए योग्यता स्नातक रखी गई है.
अगर आपने स्नातक पास किया है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. चयनित लोगों को 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे, आवदेन करने के लिए home.iitd.ac.in पर जा सकते हैं. पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 साल है और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है.
नौकरी का विवरण
विभाग – IIT दिल्ली
पद – जूनियर असिस्टेंट
कुल पद – 18
योग्यता- ग्रेजुएट
वेतन- 21700-69100 रु/महीना
उम्र सीमा – अधिकतम 27 साल
आखिरी तारीख – 27 नवंबर
स्रोत – home.iitd.ac.in




