inh24छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने दुर्ग में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय दुर्ग में बी.एस.एन.एल. भवन परिसर में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय को इन वर्ग के लोगों के विकास के लिए कारगर कदम बताया। प्रदेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण और विकास के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है।

इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल और उपाध्यक्ष द्वय श्री किस्मत लाल नंद एवं श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button