inh24छत्तीसगढ़

दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा – मुझे राहुल गांधी से मिलना है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली जाने से पहले मीडिया से कहा- मेरे पास कल के.सी.वेणुगोपाल का मैसेज आया था कि मुझे आज राहुल गांधी से मिलना है। उनके निर्देश पर मैं दिल्ली जा रहा हूं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान टीएस के बयान पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

मंत्री अमरजीत भगत बोले “टीम लगातार अच्छा स्कोर करती रहे तो कप्तान बदलने की आवश्यकता नहीं होती”। दिसंबर, 2018 में कांग्रेस ने राज्य विधासनभा चुनाव में 90 सीटों पर से 68 सीटों पर कब्जा जमाया था। मंगलवार की रात जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे तब वहां पर ‘छत्तीसगढ़ अड़ा हुआ है, भूपेश के साथ खड़ा हुआ है’ के नारे लगाए जा रहे थे। वहां कम से कम 8 विधायक और 2 मंत्री मौजूद थे। एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने कहा था कि उन्हें इस बात की खुशी है कि एक उनके जैसे एक किसान को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई। जो लोग ढाई साल के फॉर्मूले की बात कर रहे हैं वो राज्य में राजनीतिक अस्थिरता लाना चाहते हैं और वो लोग कभी सफल नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button