
सूरजपुर रामानुजनगर -यहां एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, प्रेमी जोड़े युवक युवती ने एक ही फंदे पर झूलती लाश मिली है। प्रथम दृष्टिया मामले को प्रेम प्रसंग में की गयी खुदकुशी के नजरिये से देखा जा रहा है। मामला रामानुजनगर के सरईपारा का है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
युवक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले को पहली नजर में प्रेमप्रसंग का माना जा रहा है। तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। सरइपारा के चारपारा मोहल्ले में आज उस समय सनसनी फैल गई जब लोग गांव में स्थित नदी की ओर निकले थे और अरकेशिया के पेड़ में गांव के ही युवक 20 वर्षीय पिर्यशी सिंह व 19 वर्षीय सविता सिंह एक ही फंदे पर फांसी पर झूले हुए थे।
इस बात की जानकारी अन्य लोगो के साथ परिजनों को दी गई देखते देखते मौके पर लोगो को हुजूम इकट्ठा हो गया। जबकि परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल होने लगा। इधर पुलिस भी मौके पर पहुँच कर पंचनामा आदि के पीएम की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि शाम दोनों घर से निकले थे शाम को काफी देर तक सविता के परिजनों ने खोजबीन की थी पर कही पता नही चला था और यह दुखद खबर सामने आई है। पहली नजर में प्रेमप्रसंग ही माना जा रहा है।हालांकि परिजन अभी इस तरह की बातों से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है। पुलिस जांच कर रही है।




