inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – महिला अधिकारी से ग्रामीण ने की मारपीट

धमतरी – जिले के नगर पंचायत आमदी में पदस्थ एक महिला उपअभियंता का पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी अतिक्रमण हटवाने गई थी, इसी दौरान एक ग्रामीण ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में महिला अधिकारी घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

read also..छग ब्रेकिंग – 30 किलो गांजा के साथ, एक तस्करी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर पंचायत आमदी में पदस्थ उपअभियंता पूजा सार्वा वार्ड क्रंमाक दो में अतिक्रमण हटवाने गई थी। इसी दौरान सडक पर बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर रखे मुरारी ढीमर नाम के बुर्जर्ग व्यक्ति ने लकड़ी से महिला उपअभियंता पर हमला कर दिया। हमले से महिला उपअभियंता के सिर पर चोट आई है। घायल महिला अधिकारी को ईलाज के लिए जिला अस्पाताल धमतरी में भर्ती कराया गया है।

read also..अमित जोगी ने जाति सत्यापन समिति और कलेक्टर पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा कि….

Related Articles

Back to top button