
सोनु केदार अम्बिकापुर – ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां बरकरार है जिसका खामियाजा वैक्सीनेशन के लिए गांव गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को भुगतना पड़ा…. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने गए कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है मामला अम्बिकापुर से लगे मणिपुर चौकी क्षेत्र का है। जहां लब्जी गांव में अम्बिकापुर जनपद उप अभियंता धनेश राम, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम कर रहे थे।

इसी दौरान गांव के रोजगार सहायक महेश्वर के घर परिवार वालों ने ये कहकर वैक्सीन लगवाने मना किया गया कि वैक्सीन लगवाने से बुखार आ जाता है और अभी खेती बाड़ी का समय है। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि वैक्सीन लगाने गए कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। वही इस मामले में शिकायत के बाद मणिपुर चौकी में 7 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि अम्बिकापुर ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों पीटा है। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के ग्राम लब्जी में कर्मचारी टीकाकरण करने गए हुए थे। अंबिकापुर जनपद उप अभियंता की टीकाकरण में ड्यूटी लगाई गई थी । मणिपुर चौकी में अभियंता से मारपीट गाली-गलौज करने के मामले में कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज।किया गया है।