inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: देर रात नहर में बहती आ रही महिला की आवाज, गार्ड ने बचाई जान

कोरबा। पारिवारिक विवाद से तंग होकर एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान नहर पुल बैरियर में ड्यूटी में तैनात दो आरक्षकों ने जान की परवाह न करते हुए महिला को पानी से बाहर निकाला। थाना उरगा में पदस्थ आरक्षक 603 अभिजीत पांडे एवं लाइको गार्ड राकेश साहू कनकी नहर पुल बैरियर ड्यूटी पर रात्रि में तैनात थे। बीती देर रात नहर में बहती आ रही महिला के बचाव बचाव की आवाज सुनकर आरक्षक एवं गार्ड दोनों नहर में कूदे और डूबती महिला को बाहर निकाला।

महिला से पूछने पर बताया कि तरदा चौक थाना उरगा की रहने वाली है। पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या करने नहर में कूदना बताई। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश देकर महिला को परिवार के सुपुर्द किया।

Related Articles

Back to top button