
उरन्दाबेड़ा बढ़गई भोंगापाल के जंगलों में गश्त के दौरान ITBP के जवान ने खुद को राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
read also – दोनों पैर कटने के बाद भी किसान लखन सिंह के जीवन को मिली रफ्तार
बता दें कि गोली लगने के बाद जवान की मौके पर मौत हो गई है। जवान की खुदखुशी की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है। मृतक जवान उत्तरप्रदेश का निवासी था, जो उरन्दाबेड़ा थाना में तैनात था । कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जवान की खुदकुशी की पुष्टि की है।