inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – बुजुर्ग के शरीर में मारा 150 बार ब्लेड, फिर सिर में ईंट मारकर कर दी की हत्या

भिलाई –  छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार देर रात पड़ोसी युवकों ने एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना  दुर्ग जिले के भिलाई की है हत्यारों ने बुजुर्ग के शरीर पर ब्लेड से 150 से ज्यादा वार किया, उसके बाद ईंट से सिर और पैर पर हमला कर उनकी जान ले ली। बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे युवकों ने उनके बेटे और नाती को भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से निकल भागे। पुलिस को इस वारदात की खबर सुबह लगी, जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। वारदात सुपेला थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर के पास हड्डी गोदाम निवासी शख्स (60) अपने बेटे और नाती के साथ रहते थे। रविवार देर रात पड़ोस में रहने वाले दो युवक उनके घर में बैठकर नशा कर रहे थे। इस पर बुजुर्ग ने दोनों को मना किया और घर से बाहर जाने को कहा। इस बात पर दोनों युवक भड़क गए। इस दौरान बुजुर्ग के नाती और बेटे घर पर थे, जिन्हें नशेड़ी युवकों ने घर से बाहर निकाल दरवाजा किया बंद कर दिया और फिर बुजुर्ग पर ब्लेड से बिना रूके वार पर वार करते रहे। बुजुर्ग को अधमरी हालत में छोड़कर दोनों वहां से भाग निकले। जाते हुए बुजुर्ग के बेटे से कहा, तेरे बाप का काम हो गया है। बहुत ज्यादा बोल रहा था।

दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग के बेटे को धमकी दी। अगर पुलिस को बताया तो उसके बेटे को भी मारकर लटका देंगे। बेटा अपने बुजुर्ग पिता को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने 5-7 दिन पहले भी किसी को चाकू मारा था।

READ ALSO,,,बंपर ऑफर – Vivo का ये 4 कैमरे वाला फोन पर मिल रहा है…6 हज़ार रुपये से ज़्यादा की छूट

Related Articles

Back to top button