inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – शर्मनाक – 65 साल के बुजुर्ग ने 5 बच्चियों से किया बलात्कार, बच्चों को टीवी दिखाने के नाम पर बुलाता था घर, फिर करता था अश्लील हरकत

छत्तीसगढ़ – बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना  बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र की है खबर है की एक  65 साल के बुजुर्ग ने 5 बच्चियों से किया बलात्कार किया है।  5 बच्चियों से दुष्कर्म की  बात तो अजीब लगती है लेकिन यह एक सच्चाई भी है कि आखिर 65 साल का एक बुजुर्ग जिसे मोहल्ले की बच्चियां दादा कहकर बुलाती थी। वह दादा उन्हीं बच्चों के साथ घिनौना काम करेगा वह नादान बच्चों को भी कभी पता ना था। पर अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक गांव के 65 साल के बुजुर्ग  ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी और हैवानियत पर उतर आया।

READ ALSO,,,भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

गांव की ही 7 से 9 साल तक की बच्चियों से उसने लगातार तीन दिनों तक दोपहर 1 से 3 के बीच बलात्कार किया। आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार करके धारा 363, 354 क, 376 क,ख, 376 (2) भादवी, पॉक्सो एक्ट के आरोप में रिमांड पर जेल भेजा।

एक बच्ची को होने लगा दर्द तब हुआ घटना का खुलासा

मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार,  इस गंभीर मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब हवस की शिकार हुई उन 5 बच्चों में से एक बच्ची ने दर्द होने पर अपनी मां को पूरी कहानी बताई। तब पूछताछ में बच्ची ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला उक्त आरोपी उन्हें घर पर बुलाता था। 5 सहेलियां उनके घर टीवी देखने के लिए जाते थे इस बीच वह एक-एक करके सभी सहेलियों को टीवी हाल के बगल में एक कमरे में अकेले में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकत करता था। छोटी बच्चियों की नादानी का उसने 3 दिनों तक फायदा उठाया।

READ ALSO,,यूपी कैबिनेट मंत्री कमलारानी की कोरोना संक्रमण से मौत, लखनऊ PGI में चल रहा था इलाज

Related Articles

Back to top button