Cgnews – बेटे ने मांगी बाइक तो पिता ने कर दिया बेटे का खून, बार बार घुमने जाता था बेटा – cgtop36.com

बेमेतरा : चंदनू चौकी की पुलिस ने 24 अप्रैल को बिटकुली में हुए युवक के हत्या के मामले के आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार (Kaliyugi father killed son in Bemetara) किया है. पिता सिर्फ इस बात को लेकर नाराज था कि उसका बेटा बार-बार उसकी मोटरसाइकिल लेकर घूमने चला जाता था. कई बार मना करने पर जब बेटा नहीं माना तो पिता ने धारदार हथियार से अपने बेटे पर वार कर दिया. इतने से भी जब पिता का मन नहीं भरा तो पास ही रखे पत्थर से उसने अपने ही बेटे का सिर कुचल दिया. इस घटना के खुलासे के बाद हर कोई सकते में है.
मामला 24 अप्रैल का है .जब चंदनू पुलिस चौकी के निकट बिटकुली गांव (Murder in Bemetara Bitkuli) में 19 वर्षीय युवक की उसी के घर में पूजा कमरे के पास खून से सनी लाश मिली थी. इस घटना के बाद से मृतक का पिता लापता था. जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की है. लेकिन हत्या क्यों की गई थी इस बात को लेकर किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ था।
मृतक के पिता को पुलिस ने 20 दिन बाद ढूंढने में सफलता पाई. जो सच पिता ने पुलिस को बताया वो हैरान कर देने वाला था. पिता ने पुलिस से कहा कि बेटा रोजाना उसकी बाइक लेकर चला जाता था. मना करने पर जब वो नहीं माना तो हसिया से उसके गले में वार कर दिया. साथ ही साथ पत्थर से भी कुचलने की कोशिश की।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने जानकारी देते हुए बताया कि ”मामले में मृतक के घरवालों पर ही हत्या का संदेह था. वहीं घटना में प्रयुक्त हसिया घर से ही बरामद किया गया था. जिसके माध्यम से हत्या का खुलासा हुआ है.” अब आरोपी को जेल में दाखिल कर दिया गया है।





