
रायपुर। चिटफंड कंपनियों में निवेश किए पैसे की वापसी के लिए प्रदेश के 20 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं। अकेले राजधानी रायपुर में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन जमा किए हैं।
Read also:-पंडरी बस स्टैंड को भी बिलासपुर, रायगढ़ के तरफ जाने वाली बसों के लिए चालू रखा जाना चाहिए: बृजमोहन अग्रवाल
बता दें कि 20 अगस्त आवेदन की अंतिम तारीख थी। अंतिम दिन भी राजधानी के तहसील कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ रही है। वहीं अब कुल आवेदन की संख्या 2 लाख 40 हजार है। इधर कांकेर 1 लाख 80 हजार और राजनांदगांव 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।
Read also:- युवाओं के लिए अवसर छत्तीसगढ़ विद्युत स्टेट पावर कंपनी में परिचारक पद पर सीधी भर्ती
जानकारी के अनुसार 100 से अधिक कंपनियों में लोगों ने निवेश किया था, जो आवेदन करने के बाद इसका खुलासा हुआ है।