inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़- आंगनबाड़ी केंद्र पदों पर निकली भर्ती, इतने दिनों तक जमा कर पॉम सकेंगे , पढ़े पूरी खबरे ….

कोंडागांव। कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पद रिक्त होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोण्डागांव में 12 फरवरी 2022 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।

विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित पर्यवेक्षक एवं परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। जिसके अनुसार सेक्टरवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु कोण्डागांव नगरपालिका के प्रेमनगर, नहरपारा, बनियागांव के कुसमा ढोलपारा-1, दहिकोंगा के कुकाड़ नयापारा, बड़ेबंजोड़ा पखनापारा, राजागांव बड़ेपारा-1, जोबा में जोबा स्कूलपारा, बड़ेकनेरा में बड़ेकनेरा सिवनाभाटा तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु बड़ेकनेरा में बड़ेकनेरा नवागुड़ा, मुलमुला में डोंगरसिलाटी पदरपारा तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु कोण्डागांव नगरपालिका क्षेत्र में बंधापारा, बनियागांव में बनियागांव मरारपारा, दहिकोंगा में बोटीकनेरा, बड़ेभिरावण्ड में बोलबोला नयापारा, बड़ेकनेरा में कोकोड़ी छातापारा, चिपावण्ड में काकड़ाबेड़ा सेक्टरों में रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button