छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जारी नतीजों के अनुसार 2896 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इन सभी उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है। 27 में 24 विभिन्न विषयों के लिए 1372 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Read Also – सूचना मिलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा रोका गया बल विवाह, गरियाबंद का मामला
मिली जानकारी के मुताबिक आयोग ने मंगलवार शाम को सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर जारी कर दिया है ,इसके लिए सभी 24 विषयों के लिए अलग-अलग पद एवं साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या दी गई है।
Read Also –Exclusive – लाखों की बेशकीमती सौगान लकडी की कटाई हो रही दिनदहाड़े, वन विभाग के कर्मचारी के शामिल होने का अंदेशा
गौरतलब है कि दो साल से इस भर्ती परीक्षा का मामला फंसा हुआ था. अब इसकी प्रक्रिया पूरी होने उम्मीद जताई है. बता दें कि पहले सोमवार को आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की सुधार के बाद मॉडल आंसर शीट जारी की थी. इसमें कई प्रश्नों को सुधारा भी गया था।




