खेल जगतदिल्लीदेश विदेश

IND vs ENG: विराट कोहली को लगा झटका, इंग्लैंड से लौटेगा भारतीय स्टार, BCCI ने सुनाया फ़रमान, इस खिलाड़ी की वापसी की खबर ने भारतीय टीम को मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही एक बड़े मसले को लेकर मुश्किल में फंस गई है. ये मुश्किल है टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल की चोट. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल को इस दौरे पर ही पैर में चोट लगी है, जिसका खुलासा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की हार के कुछ दिन बाद हुआ. भारतीय टीम मैनेजमेंट या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि गिल को ठीक होने में काफी वक्त लगेगा. अब ताजा जानकारी ये है कि बीसीसीआई ने गिल को देश वापस लौटने का आदेश दे दिया है.

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम इंग्लैंड में छुट्टियां मना रही है. कुछ ही दिनों में सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए फिर से एक साथ जुटेंगे, लेकिन गिल इनमें शामिल नहीं होंगे. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बोर्ड ने 22 साल के युवा बल्लेबाज को देश लौटने का आदेश दिया है. गिल के पैर की पिंडली में चोट लगी है. ये चोट कब और कैसे लगी, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके कारण उनका इंग्लैंड सीरीज में खेलना मुश्किल हो गया था.

Related Articles

Back to top button