inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – दुकान खोल बेच रहा था ओमिक्रॉन का मरीज सामान, रिपोर्ट आई तो मची दहशत, कम्युनिटी स्प्रेड का छाया खतरा

छत्तीसगढ़ – बिलासपुर में ओमिक्रॉन मरीज 1 महीने पहले 2 दिसंबर को दुबई से भारत इसके बाद 3 दिसंबर को बिलासपुर आये थे। उसके बाद 14 दिन का आइसोलेशन पूरा कर आम तरीके से दुकान खोल रहे थे और बाजार में घूम रहे थे। अब जब एक महीने बाद चार सदस्यों के परिवार में एक शख्स की ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो प्रदेश में हड़कंप मच गया हैं।

Read Also – छत्तीसगढ़ – शादी के सपने रह गए अधूरे, लड़की देखकर लौट रहे युवक को ट्रक ने चपेट में लिया…

आपको बता दें कि जिस जगह परिवार रहता है वह शहर के बीचो बीच बाजार भरा इलाका है। गोल बाजार वाले इलाके में कल तक भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गाइडलाइन का इंतजार कर रहे थे। UAE से लौटने वाला परिवार अनाज व्यापारी हैं और बेटा-बहू, सास-ससुर चार सदस्य घूमने के लिए दुबई गए थे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कल जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार 1615 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 4562 हो गए हैं।

Read Also – रायपुर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, रात 9 बजे के बाद इन चीजों की होगी पाबंदी, देखें आदेश

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार में एक सदस्य डॉक्टर भी हैं, जिनका कहना है कि सभी ने 14 दिन का होम आइसोलेशन पूरा कर लिया था। उसके बाद ही वो दुकान खोले और आम जनता के बीच मिलने जुलने लगे। परिवार की ओमिक्रॉन की रिपोर्ट एक महीने बाद आई है जब परिजन शहर में घूमना शुरू कर चुके थे।

Read Also – आज फिर ताबड़तोड़ कोरोना के मामले, कुल 1615 मरीज, जानें जिलों के आंकड़ें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी भारत आने से पहले दुबई में उनकी जांच की गई फिर दिल्ली और फिर बिलासपुर में भी RTPCR टेस्ट कराया गया। पहले दोनों जगह रिपोर्ट निगेटिव आई, इसलिए उन्हें बिलासपुर तक आने को मिला। बिलासपुर में हुई जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिसंबर को बताया कि दो सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह रिपोर्ट पांच दिन बाद आई। इससे पहले ही परिवार के सदस्य 14 दिन के होम आइसोलेशन में थे। बहरहाल देखना यह होगा कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे किनसे किनसे मिले और फिर आगे वे किनसे मिले। इस बात की पुरजोर संभावना है कि बिलासपुर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा अब मंडरा रहा है।

Related Articles

Back to top button