inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – नक्सलियों की पसंदीदा शराब है कच्ची महुआ की बनी, अंग्रेजी शराब से नफरत, पर्चे में लिखी यह बात

जगदलपुर – प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बहुत आवाज उठाये जा रहे है। इसी बीच नक्सलियों ने पत्र लिखा है और कहा है कि वह शराब के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उन्हें देसी पसंद है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपालपटनम इलाके में नक्सलियों ने फेंके पर्चो में कहा है कि विदेशी शराब दुकानों का बस्तर में विरोध किया जाएगा, जबकि देसी शराबभट्टी लगाने का उन्होंने विरोध नहीं किया है।

मद्देड और नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने एक संयुक्त पर्चा बीजापुर इलाके में फेंका है। इसमें नक्सलियों ने बस्तर में महुआ से बनने वाली देसी शराब का समर्थन करते हुए कहा है कि पारंपरिक तौर पर शादी और अन्य त्योहारों में केवल महुए की शराब का ही उपयोग होना चाहिए और विदेशी शराब का बहिष्कार होना चाहिए।

पर्चे में गांव में शराब कोचियों का भी जिक्र है और लिखा गया है कि ये कोचिए गांव तक विदेशी शराब बेचते हैं। इस बात पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गांव में बाहरी शराब बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कुछ लोगों के नाम का भी पर्चे में लिखे है।

Related Articles

Back to top button