बिलासपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इन्हें अपहरण के एक केस के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस डर से वे काफी परेशान थे और जान दे दी। हालांकि पुलिस का दावा है कि इस जोड़े को किसी ने डराया या धमकाया नहीं था। सिर्फ बयान देने के लिए थाने बुलाया गया था। अब पिछले केस के साथ पुलिस इस केस की भी जांच कर रही है। युवक और नाबालिग प्रेमिका के परिजन से पूछताछ की जा रही है।
घटना दोमुहानी इलाके की है यहां प्रेमी जोड़े का शव घर पर रस्सी से लटका मिला। दरअसल कुछ दिन पहले देवरीखुर्द का रहने वाले शख्स 16 साल की अपनी प्रेमिका के साथ भागकर शादी कर ली थी। वह मृतक का साथी था। कुछ दिन इस शख्स ने मृतक के घर में बिताए। 17 जुलाई को नाबालिग के परिजन ने इस शख्स के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने इसे जेल भेज दिया। इसी मामले में मृतक से पूछताछ की जानी थी।