inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – दावते इस्लामी को जमीन देना छत्तीसगढ़ महतारी के साथ नाइंसाफी : विजय मोटवानी

धमतरी । राज्य में दावते इस्लामी पाकिस्तान की एक सुन्नी इस्लामिक संगठन को 10 हेक्टर याने 25 एकड़ रायपुर के बोरियाखुर्द के खसरा नम्बर 199/1 मे जमीन प्रदान करने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिया था तत्पश्चात अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा इश्तेहार निकलने के बाद ग्रामीणों एवं जनमानस में आक्रोश फैल गया

,क्योकि उक्त संगठन विश्व स्तर पर समाज मे वैमनस्यता, नफरत, घृणा, शत्रुता फैलाने के लिए जानी जाती है,जिसकी परिणति यह हुई कि स्थानीय स्तर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यगण जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी तथा महामंत्री चेतन साहू और अविनाश दुबे की अगुवाई में गांधी चौक में राज्य सरकार का पुतला जलाते हुए राज्यपाल अनसुइया उइके के नाम से अनुविभागीय

दण्डाधिकारीअधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आक्रोश व्यक्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा जमीन आवंटन किए जाने पर घोर आपत्ति दर्ज कराने के पश्चात विजय मोटवानी ने कहा कि हमारे पुरखों ने मां धरती को अमन चैन शांति का टापू के रूप में अपनी मेहनत, त्याग व तपस्या से सीचा है इसमे खलल उत्पन्न करने का अधिकार छत्तीसगढ़ सरकार को बिल्कुल भी नहीं है उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के साथ की जा रही इस नाइंसाफी को भारतीय जनता युवा मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी तथा जो भी कुर्बानी देना पड़े उसके लिए हम सब कार्यकर्ता हमेशा तैयार है। वही महामंत्रीव्दय चेतन साहू व अविनाश दुबे ने कहा की प्रकृति ने हमारे राज्य में जल,जंगल, जमीन सहित अनन्य क्षेत्रों में समृद्धि प्रदान की है यहां की एक-एक इंच जमीन पर हम स्थानीय लोगों का अधिकार है हमारे दुश्मन देश के संगठन को जमीन देने हेतु आवेदन को स्वीकार करना ही अपनी सरजमी के प्रति अन्याय व विश्वासघात है ,छत्तीसगढ़म महतारी की हमारी धरती की रक्षा व उसे बचाने हेतु हम उनकी संताने अपना हर बलिदान देने के लिए तैयार है।

ज्ञापन देने वालों में झुग्गी झोपड़ी संयोजक प्रदेश महेंद्र पंडित उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा  मंडल अध्यक्ष विजय साहू जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, हेमराज सोनी, डीपेंद्र साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीथिका विश्वास निलेश लुनिया अखिलेश सोनकर दीपक गजेंद्र, श्यामा साहू, सुशीला तिवारी जय हिंदुजा चेतन साहू अविनाश दुबे, शुभम यदु, देवेश अग्रवाल, रिकी गंगवानी, , रिंकू सेन, सूरज शर्मा, वीरेंद्र साहू, रणजीत साहू, अखिलेश सोनकर, पवन गजपाल, दौलत वाधवानी, अमित साहू, चेतन साहू, डोमेन्द्र सिन्हा, गोपाल साहू, प्रकाश सिन्हा, प्राची सोनी, अभिषेक शर्मा, शुभम शर्मा, प्रतीक सोनी, प्रिंस जैन, विनय जैन, संजय सिन्हा, मनीष  अभि शर्मा, किशोर साहू, शशांक मिशा, हर्ष अग्रवाल शामिल है।

Related Articles

Back to top button