inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: दोस्ती में धोखा, फिर थाने में खाया जहर, युवक की हालत गंभीर, जानें क्या थी वजह

रायपुर। शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक युवक ने जहर खा लिया है। घटना के बाद पीड़ित युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है।

जहर खा लेने की जानकारी के बाद थाने में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पुलिस कर्मियों में आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया, कबीर नगर के देवेंद्र नारायण वर्मा और मोहन लाल साहू दोस्त हैं।

देवेंद्र राज मिस्त्री का काम करता है। उसने मोहन लाल का घर बनाया था, लेकिन उसका पैसा नहीं मिला। उसी पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। दो-तीन महीने पहले उसने फाफाडीह क्षेत्र में मोहन लाल की स्कूटी छीन लिया था। पुलिस में शिकायत आई तो उसको वापस कराया गया। उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था।

वहां पता चला कि देवेंद्र ने जहर खा लिया है। तुरंत थाने में ही उसको उल्टी कराई गई। उसके बाद गाड़ी से अस्पताल भेजा गया। अभी उसकी स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button