inh24क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ :अपने से बड़ी उम्र की शादीशुदा महिला से पहले दोस्ती, प्यार फिर शादी के नाम पर दुष्कर्म, अब पहुंचा जेल

बिलासपुर । सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने से बड़ी उम्र की शादीशुदा महिला से दोस्ती व प्यार के बाद शादी करने के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला के गर्भवती होने पर युवक ने उसका एर्बाशन करा दिया। फिर उससे शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार तोरवा क्षेत्र के लालखदान-महंमंद निवासी राघवेंद्र रजक 19 वर्ष मोपका स्थित एक वाहन शो रूम में काम करता था। इस दौरान सरकंडा क्षेत्र की शादीशुदा महिला से उसका परिचय हुआ। इसके बाद दिसंबर 2020 में युवक ने महिला से शादी करने के नाम पर दुष्कर्म किया। महिला के गर्भवती होने पर युवक ने गर्भनिरोधक टैबलेट खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इस पर महिला ने उससे शादी करने की बात कही, तब युवक मुकर गया। इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button