धमतरी – मकई चौक में एक प्रोविजन स्टोर के बगल वाली गली में एक अधेड़ की फांसी से लटकी हुई लाश मिली है। अधेड़ का नाम फरीद खान उर्फ कल्लू बताया जा रहा है। मृतक की उम्र 50 साल लगभग है। आसपास के लोगों ने तकरीबन 7 बजे उसे फांसी में लटके हुए देखा।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि शाम 6 बजे लगभग उसे एक महिला के साथ देखा गया था। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है। फांसी लटकी लाश मिली पर मृतक का पैर जमीन को छू लटक रहा था,जिसे देखकर लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है. पुलिस आगे की जाँच में जुई गई है।




