आवश्यकता है-
“CGTOP36” के हर जिले में विस्तार के लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न पत्रकारिता के जोश और जूनून से जुड़े व्यक्ति की। विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, संवाद सूत्र की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं।सम्पर्क- वाट्सएप- 74711-30665 ईमेल- cgtop36@gmail.com
गोबरा राजिम नवापारा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में एक पॉकेटमार भुगतान के लिए लाइन में लगे किसान की जेब से पैसे चुराते रंपकड़ा गया। लोगों ने पॉकेटमार की अच्छी तरह धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर धान बिक्री का भुगतान प्राप्त करने के लिए बैंक के भीतर और बाहर किसानों की भारी भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान बैंक के भीतर लाइन में लगे एक किसान की जेब से पीछे खड़े पॉकेटमार ने 200 रुपए पार कर दिए। किसान को इसकी भनक लग गई और उसने पॉकेटमार से जवाब-तलब किया। जिस पर वह गोलमोल जवाब देते हुए इनकार करने लगा। इस पर जब किसान ने अन्य लोगों की सहायता से उसकी तलाशी ली तो युवक की पेंट में छिपाकर रखे हुए रुपए बरामद हो गए।
इसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई करते हुए पुलिस को फोन किया और पुलिस के आने तक पॉकेटमार को बैंक के बाहर खंभे से बांध दिया, ताकि वह भाग ना सके। इधर थाने से मिली जानकारी के अनुसार पॉकेटमार का नाम हीरालाल साहू निवासी थानापारा राजिम है। मामले में किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए जाने के कारण आरोपी के परिजनों को बुलाकर समझाइश देते हुए उनके सुपुर्द कर दिया गया।
 
				
 
						


