आज 10,150 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 9,035 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
आपको बता दें कि दुर्ग से 300, राजनांदगांव से 272, बालोद से 300, बेमेतरा से 148, कबीरधाम से 333, रायपुर से 605, धमतरी से 311, बलौदा बाजार से 571, महासमुंद से 302, गरियाबंद से 216, बिलासपुर से 520, रायगढ़ से 884, कोरबा से 672, जांजगीर- चाम्पा से 522, मुंगेली से 566, जीपीएम से 224, सरगुजा से 428, कोरिया से 583, सूरजपुर से 582, बलरामपुर से 465, जशपुर से 549, बस्तर से 177, कोंडागांव से 99, दंतेवाड़ा से 58, सुकमा से 34, कांकेर से 329, नारायणपुर से 69, बीजापुर से 28, अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल है ।

