inh24छत्तीसगढ़

1,460 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 3,188 मरीज़ स्वस्थ, जानें जिलों के हाल

आज 1,460 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 3,188 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। जशपुर में आज सबसे ज्यादा 117 मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 104 नये मरीज मिले हैं। अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 26 जिलों में आंकड़ा मरीजों का 100 से कम आया है। जशपुर में सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर और जांजगीर में 3 मरीजों की मौत हुई है, रायगढ़ और कांकेर में 2-2 मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button