छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने लॉन्च किया अपना चुनावी एंथम और रैप सांग… |


रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी ने अपना चुनावी एंथम लॉन्च किया है। बीजेपी ने इसे छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी 3 भाषाओं में बनाया है।

इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर आक्रोश हैं, विकास कार्य शून्य हो गए हैं, जब हमारी सरकार थी सरगुजा में अनुसूचित जनजाति के नौजवानों को प्रथमिकता देकर शिक्षा देते थे, कांग्रेस के आने के बाद वो भी बंद हो गयी। हमारे समय में नक्सलवाद सिकुड़ रहा था जो एक बार फिर बीच में आ गया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से बदनाम हो चुका हैं। 20 लाख से ज्यादा युवा निराशा में डूब गए है। युवाओं को लगता है हमारा भविष्य कांग्रेस के राज में सुरक्षित नही हैं।

read more- CG News: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 19200 के पार…

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोग BJP को जिताने के लिए तैयार हैं चुनाव का इंतेज़ार कर रहे हैं। जो रायपुर BJP के 15 सालों में महानगर का स्वरूप ले रहा था, लोग आते थे तो कहते हैं रायपुर बदल चुका है। आज रायपुर गड्ढापुर चाकुपुर हो गया हैं, 2003 में एक वातावरण बना था, कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज वैसा ही वातावरण निर्मित हो गया है।.



Related Articles

Back to top button