inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – 5649 नए कोरोना मरीज, 15 की मौत, जानें जिलों के हालात

5649 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5919 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही कोरोना से आज कुल 15 मौतें हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1081178 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1035745 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31736 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13697 मौतें हो चुकी हैं।

आज 20 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.78 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 52 हजार 411 सैंपलों की जांच में से 5649 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

18 वर्ष से अधिक के सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाने के करीब पहुंचा छत्तीसगढ़ अब तक 1.94 करोड़ से अधिक को पहला टीका, 68 प्रतिशत ने लगवाए दोनों टीके… 15 से 18 वर्ष के 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली डोज, करीब डेढ़ लाख लोग प्रिकॉशन डोज भी लगा चुके

छत्तीसगढ़ 18 वर्ष से अधिक के अपने सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाने के काफी करीब पहुंच गया है। इस आयु वर्ग के 99 प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 68 प्रतिशत दोनों टीके लगवा चुके हैं। प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां 1 लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button