inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का तीखा प्रहार, मंत्री रूद्र कुमार को लेकर कही ये बात

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र कुमार के जन्मदिन पर आहूत कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के खुलेआम उल्लंघन को लेकर कांग्रेस और प्रदेश सरकार के साथ ही प्रशासनिक लापरवाही पर जमकर निशाना साधा है।

श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की ओर से ये आचरण आर्दश नहीं है, जब प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर की त्रासदी का शिकार हुआ था हज़ारों लोग कोरोना का शिकार हुए, कई परिवार उजड़ गए, कई बच्चे अनाथ हो गए, कई परिवारों के जीवन में अंधकार छा गया और दूसरी लहर ने जो घाव दिए वो अभी भरे नहीं और अब तीसरी लहर की घनीभूत आशंका के बीच प्रदेश सरकार के मंत्रियों को जनता के जीवन को महत्व देना चाहिए न कि जन्मदिन को।

उन्होंने कहा कि पिछले शुक्रवार को मंत्री रुद्र के सरकारी आवास में हुए उक्त कार्यक्रम में रायपुर और आसपास के इलाके से कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बंगले में भीड़ थी। वहाँ न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया न ही किसी ने मास्क लगाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद लगातार इस बात की अपील जनता से करते हैं कि खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें, मगर मंत्री के बंगले पर शायद कोविड-19 गाइडलाइन लागू नहीं होता। श्रीवास्तव ने हैरत जताई की वो जनप्रतिनिधि जिनके ऊपर सभी को बचाने का दायित्व है वह लापरवाही करेंगे तो जनता को किस मुँह से कोरोना गाइडलाइन का पालन  करने कहेंगे।
 

Related Articles

Back to top button