inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी के 8 मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फ़िलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है। यह पूरा मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।

read also – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग जगहों से चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल की मदद से आरोपी पकड़े गये हैं। पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। शहर में हुए मोटरसाइकिल चोरी के अन्य वारदातों के बारे में पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी लंबे अरसे से चोरी का काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button