धरमजयगढ़ में एक बार फिर कट्टे की नोक पर बैंक कैशियर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कट्टे से फायरिंग करते हुए बैंक कैशियर से कागजात से भरा बैग लूट लिया है। घायल कैशियर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also- सीएम भूपेश ने पेश किया बजट, जाने छत्तीसगढ़ बजट 2021 की खास बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में खम्हारडीह रोड पर लुटेरों ने कट्टे की नोक पर एक बैंक कैशियर के साथ लूट की है। लुटेरों ने हवाई फायरिंग की और कट्टे से कैशियर पर भी फायर किया। फायरिंग में बैंक कैशियर को गोली लगी है। बैंक कैशियर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले में जांच कर रही है।



