inh24क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : राजधानी में पांच पैकेट हीरोईन के साथ आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबरे

रायपुर। राजधानी रायपुर में हीरोइन के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हीरोईन के पांच पैकेट बरामद किए गए हैं। 1—1 ग्राम हीरोईन की इन पांच पैकेट की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी जा रही है। बता दें कि हीरोईन महंगे ड्रग्स के तौर पर जाना जाता है, जिसके दीवानों की कमी नहीं है।

मामला आमानाका थाना इलाके के CPS स्कूल के नज़दीक का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ड्रग पैडलर कमलेश अरोरा निवासी कबीर नगर अपने साथ हीरोइन ड्रग रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पाते ही सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। मौके पर ही हुई तलाशी के दौरान पैडलर कमलेश की जेब से हीरोईन के 5 पैकेट में 1-1 ग्राम हेरोइन ड्रग्स पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button