inh24छत्तीसगढ़

Breaking news – छत्तीसगढ़ के निजी कोविड अस्पताल में बीते दिनों आग लगने से कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत का मामला, नहीं किया गया था मानकों का पालन

सोनु केदार अम्बिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक निजी कोविड अस्पताल में आग लगने से कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो गई है इसके साथ ही इन घटनाओं की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि हॉस्पिटल में आग चाहे जैसे भी लगी हो लेकिन यहां सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। बीते दिनों हुए रायपुर की इस घटना के बाद सरगुजा में भी एहतियात बरता जा रहा है। प्रभारी अंजनी तिवारी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं यहां ना हो उसके लिए समुचित प्रयास किया जा रहा है।

वर्तमान में गर्मी बढ़ने के साथ ही जगह-जगह आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है ऐसे में राज्य शासन ने सभी जिलों में कोविड हॉस्पिटल व केयर सेंटर की जांच के निर्देश दमकल विभाग को दिए हैं,शासन के निर्देश पर सरगुजा जिले में गठित दमकल विभाग की टीम ने प्रभारी अंजनी तिवारी के नेतृत्व में टीम के द्वारा जिले के विभिन्न हॉस्पिटल व कोविड केयर सेंटरों की जांच की जा रही है।

इसके साथ ही देखा जा रहा है कि किस जगह पर सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जा रहा है और कहां नहीं। मानकों के अनुसार व्यवस्था की गई है या नही इस बात की जानकारी दो दिवस में दमकल विभाग को प्रस्तुत भी करनी है।

Related Articles

Back to top button