inh24क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पुरानी विवाद को लेकर चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने पुरानी विवाद को लेकर चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी जय प्रकाश तम्बोली ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हनुमान नगर दुर्गा मंदिर के पास लाखेनगर वार्ड पुरानी बस्ती रायपुर में रहता है तथा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग में शासकीय ठेकेदार का काम करता है। दिनांक 26.11.21 को रात्रि करीबन 09.30 बजे प्रार्थी का भतीजा निखिल तम्बोली प्रार्थी को फोन कर बताया कि प्रार्थी का लड़का अजेय तम्बोली को किसी ने चाकू मार दिया है। जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल रायपुर ले जा रहे है।

प्रार्थी अस्पताल पहुंचकर अपने बेटे अजेय तम्बोली से मिला एवं घटना के सबंध जानकारी लिया तो अजेय तम्बोली बोला की वह सर्विस रोड डी मार्ट सामने जीप शो रूम के पास स्थित पान ठेला के पास खड़ा था तभी उसके जान पहचान का लडका पराग बरछा अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ आया तथा पुराने वाद विवाद की बातों को लेकर पराग बरछा व उसके अन्य तीन दोस्त मुत. अजेय तम्बोली के साथ लडाई-झगडा करते हुये अपने पास रखें चाकू से हत्या करने के नियत से अजेय तम्बोली के शरीर के विभिन्न भागों में चाकू से वार कर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाये।

जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 484/21 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना डी.डी.नगर की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व मुत. से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी पराग बरछा उर्फ रघु, ऋषि ठाकुर उर्फ गंगाधर एवं आकाश पारधी उर्फ आशु को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग चाकू जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपी ऋषि ठाकुर के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट का प्रकरण दर्ज है। घटना में संलिप्त एक आरोपी विवेक पटले फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी 01. पराग बरछा उर्फ रघु पिता स्व. भावेश बरछा उम्र 19 साल निवासी मालवीय रोड सदर बाजार राम मंदिर के पास थाना कोतवाली रायपुर। 02. ऋषि ठाकुर उर्फ गंगाधर पिता तिलक राम ठाकुर उम्र 20 साल निवासी बोरियाखुर्द आर.डी.ए. कालोनी थाना टिकरापारा रायपुर। 03.आकाश पारधी उर्फ आशु पिता राजेन्द्र पारधी उम्र 19 साल निवासी मटकोड़वापारा चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर।

Related Articles

Back to top button