धमतरी जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बोरेन्दा गांव के सरपंच की मौत हो गई।
read also –गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 5 फरवरी को राजिम पुन्नी मेला आयोजन के संबंध में बैठक लेंगे
मिली जानकारी के अनुसार बोरेन्दा गांव के रहने वाले ठुमेश्वर साहू अपने निजी काम से भखारा होते हुए धमतरी की ओर जा रहा था, तभी गुजरा के पास विपरीत दिशा से आ रही ओवर स्पीड वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।बता दें कि यह हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वहां से फरार हो गया है।




