
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा के बारहवें सत्र की शुरुआत सोमवार 13 दिसंबर से होगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र का समापन शुक्रवार 17 दिसंबर को होगा। इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहेगा।