inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – पिता ने अपने तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंका, और खुद भी छलांग लगाकर जान दे दी

रायगढ़ –  पिता ने पहले अपने तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंक दिया वहीं पत्नी को सामने से आता देख खुद भी छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। दिल दहलाने वाली यह घटना आज सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। टीआई सुमतराम साहू ने बताया कि डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर लगभग 40 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने 8 माह तथा 3 एवं 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया।  ये घटना रायगढ़ जिले के  खरसिया का है.

बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया मानसिक रूप से परेशान रहता था। वहीं 4 बच्चों को मोटरसाइकिल में लेकर सुबह घर से निकला, पत्नी को कुछ शंका हुई और वह ढूंढते ढूंढते जब मांड नदी की पुलिया पर पहुंची, तब मां को देख एक बच्चे ने दौड़ कर उनसे लिपटकर अपनी जान बचाई, वहीं बताया कि पिता ने एक-एक कर तीन बच्चों को बहती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली।

READ ALSO,,मुख्यमंत्री ने लगातार बारिश के चलते कलेक्टरों को दिए यह निर्देश, बाढ़ और क्षति का आंकलन करने कहा यह

Related Articles

Back to top button