Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

CGNews – प्रतिष्ठित डॉक्टर के बेटे की मिली लाश, शहर में फैली सनसनी, सुनसान झाड़ियों के पास मिली जली हुई लाश

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के प्रतिष्ठित फर्म भगवती मेडिकल के डॉक्टर संतोष खंडेलवाल के बेटे अविनाश खंडेलवाल की रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे स्थित सुनसान झाड़ियों के पास जली हुई लाश मिली है। जहां परिजनों ने हत्या का शक जताया है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा व्यवसायी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अविनाश खंडेलवाल (32) बांधा बाजार स्थित अपनी राइस मिल से 16 मई गुरुवार की दोपहर रामाधीन मार्ग स्थित मकान में लौटा था। वह रोजाना राजनंदगांव से बांधाबाजार राईस मिल क देखरेख के लिए आना-जाना करता था। इसके बाद घर में बिना बताए करीब शाम 5 बजे अपनी एक्टिवा लेकर निकाला था।

इसके बाद जब पत्नी ने रात में मोबाइल पर अवि से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हुआ। इससे घबराए परिजन और दोस्त उसकी तलाश में निकले, फिर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। रात 8 बजे के करीब रेलवे स्टेशन के पास चाबी लगी एक्टिवा खड़ी मिली। वहीं आसपास तलाश करने पर रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे झाड़ियों में अविनाश की जली हुई लाश मिली।

Related Articles

Back to top button