
राजनांदगांव में चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कल शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को बरामद कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रार्थी केशव यादव पिता संतोष यादव उम्र 31 शाम लगभग 7 बजे जूलूस देखने अपने दोस्त प्रवीण यादव के साथ मठपारा गया था, जहां उसके मित्र प्रवीण यादव के साथ शकील कुरैशी निवासी कसाईपारा राजनांदगांव का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान शकील कुरैशी के साथ मौजूद उसके दो दोस्त अपने मोहल्ले कसाईपारा गए और अन्य आरोपी अभिषेक साकुरे ऊर्फ शैकी पिता शंकरराव साकुरे उम्र 24 वर्ष व एक नाबालिग बालक को लाठी डंडा हथियार लेकर बुला लाये।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इंदिरा सरोवर तालाब के पास आकर प्रवीण यादव से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद शकील कुरैशी अपने साथियों के साथ प्रवीण को तालाब के किनारे-किनारे घसीटते हुए ले गया और चाकू से जानलेवा वार किया। बुरी तरह घायल प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
मामले में प्रार्थी केशव यादव की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना में जुट गई और घटना के 12 घंटे के अंदर सभी शकील कुरैशी पिता अकील कुरैशी उम्र 24 वर्ष निवासी कसाईपारा राजनांदगांव, सोहेल कुरैशी पिता जावेद कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी कसाईपारा राजनांदगांव, अभिषेक साकुरे ऊर्फ शैंकी पिता शंकरराव साकुरे उम्र 24 वर्ष निवासी भरकापारा काली मंदिर राजनांदगांव, नावेद कुरैशी ऊर्फ रजा पिता इस्माईल कुरैशी उम्र 26 वर्ष निवासी कसाईपारा राजनांदगांव एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त आलाजरब एक नग चाकू व चार डंडे जब्त कर लिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है।




