inh24क्राइमछत्तीसगढ़

Cg Crime News: दोस्त ने ही घोटा दोस्त का गला, कर रहे थे पार्टी

रायपुर। राजधानी में दोस्त ने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम मोनू था जो मैकेनिक का काम करता था।

जानकारी के मुताबिक मृतक मोनू सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा के एक मकान में किराए पर रहता था। रात में मोनू के घर पर आरोपी अभय आया था। दोनों ने इस दौरान जमकर शराब भी पी थी, तभी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अभय ने मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी।

आपको बता दें कि हत्या के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा लगाकर फरार हो गया। सुबह जब मोनू को उसका एक अन्य साथी काम पर जाने के लिए उसके घर पहुंचा तो मृत अवस्था में मोनू बिस्तर पर पड़ा हुआ था। इसके बाद घटना की जानकारी सरस्वती नगर थाने में दी गयी। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या के कारणों के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button