inh24छत्तीसगढ़

छग ब्रेकिंग – एक साल बच्ची की पानी से भरे गढ्ढे में डूबने से मौत

बिलासपुर –  यह घटना बेलगहना क्षेत्र के बरपाली में हुई है. मां के साथ नल के पास गई एक साल की बच्ची पानी से भरे गढ्ढे में डूब गई। बालिका को उपचार के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां मासूम की मौत हो गई। बेलगहना क्षेत्र के बरपाली निवासी गवाहिल मरकाम की एक वर्षीय पुत्री हर्षिता अपनी मां के साथ सार्वजनिक नल के पास गई थी। इस दौरान उसकी मां पानी लेकर घर चली गई। पानी को घर में रखकर वह बच्ची को लेने वापस नल के पास गई। वह हर्षिता नहीं थी।

read also,,,छग ब्रेकिंग – ब्याज का लालच देकर ठग ने निकाले दंपती के खाते से 80 हजार रुपए, मामला दर्ज

आसपास देखने के बाद उसने नल के पास ही बने गढ्ढे में उसकी तलाश की। इस दौरान बालिका पानी में मिल गई। उसकी मां ने तुरंत इसकी जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद मासूम को उपचार के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर स्वजन का बयान दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button