inh24छत्तीसगढ़

CG Breaking: हल्दीराम की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी, आरोपियों का हुआ भंडाफोड़

गरियाबंद: राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ठगी, चोरी, लूट, हत्या, रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला गरियाबंद जिले से सामने आया है, जहां हल्दीराम कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने उरमाल के व्यापारी को 5 लाख 50 हजार रुपए का चूना लगाया था, जिसके बाद व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पतासाजी करते हुए ठगी करने वाले दो आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बिलासपुर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button