inh24छत्तीसगढ़

छग – मछली पकड़ने गया बालक पानी के बीच पत्थर में फंसा देर रात तक चल रहा रेक्यु ऑपरेशन

राजनांदगांव – जिले के गंडई थाना क्षेत्र के जगमड़वा गाव में मछली पकड़ने गया बालक पानी के बीच पत्थर में फंसा देर रात तक चल रहा रेक्यु ऑपरेशन। गंडई पंडरिया ग्राम जगमड़वा के ग्राम पंचायत भवन के ठीक पीछे ग्राम नर्मदा से निकलने वाले नदी नाला जो कि जगमड़वा पहुँचता है उसी नाले पर आज दोपहर 3 बजे के आस पास एक पारधी बच्चे उम्र लगभग 10 वर्ष जो कि मछली पकड़ने के लिए उक्त नदी नाले के किनारे चट्टान पर बैठा था उक्त नाले का स्थल पथरीला होने के कारण पानी का बहाव तेज था जिसकी वजह से बच्चे का पैर फिसल गया और पैर चट्टान के बीच मे फस गया बच्चे का निवास ग्राम ठंढार बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में बचाव के लिए घटना स्थल पहुँचे और प्रशानिक टीम पहुँच को अवगत कराया मौके पर प्रशानिक टीम पहुँच कर बचाव के लिए उचित व्यवस्था कर रेक्यु कर रहे है बताया जाता है कि जेसीबी के माध्यम से चट्टान को तोड़ने की कोशिश किया जा रहा है। लेकिन बच्चे का पैर चट्टान के बीचों बीच फसे होने के कारण रेक्यु टीम को भारी मस्कत करना पड़ रहा है। रात होते ही प्रशासन के तरफ से लाइट आदि की व्यवस्था की गई है जँहा प्रशानिक अमला ग्रामीणों के साथ अभी भी स्पॉट पर डटे हुवे है। देर रात तक बच्चे का रेक्यु ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button