छत्तसीगढ़ – बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक खबर आई है. यहाँ दो सगी बहनों के साथ 11 दरिंदों लोगो ने सामूहिक बलात्कार किया है इस वारदात में दोनों बहनों के चचेरे भाई का भी हाथ है। मामले में पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 363,376, 376(डी), 376(डी ए), 376(ए एफ) भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला पलारी थाना क्षेत्र के केसला गांव की है। दोनों नाबालिग सगी बहने हैं। गैंगरेप की वारदात करीब डेढ़ माह पहले की है। वह रात्रि करीब 10 बजे गांव के अपने पुरुष मित्र से मिलने घर से बाहर गईं थी। इसी बीच गांव और आसपास के 11 युवकों ने दोनों को पीट-पीट कर बेहोश किया। फिर सभी ने एक एक कर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका रेप का वीडियो भी बना लिया।
बेहोशी के बाद आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले। जब उसे होश आया तो वो चुपचाप अपने घर चली आई लेकिन इस हादसे की जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। हाल ही में कुछ दिनों पहले ही आरोपियों ने लड़की को गैंग रप का वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना चाहा तो दरिंदगी की शिकार छात्रा ने सखी सेंटर को 181 पर फोन कर आपबीती बताई, जिसके बाद सखी सेंटर के माध्यम से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
गांव के ही रहने वाले हैं आरोपी
बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के सभी 11 आरोपी केसला के ही रहने वाले हैं। पुलिस सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में से 5 युवक पीड़िता के घर के सामने ही निवास करते हैं। वह नाबालिगों के क्रियाकलापों पर नजर रखा करते थे। पकड़े गये सभी आरोपियों से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।\
READ ALSO,,छत्तीसगढ़ – अब शनिवार और रविवार रहेगा इस जिले में टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर का आदेश जारी