inh24छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर के बार में युवती संग छेड़छाड़ के बाद जमकर मारपीट का मामला, मामला दर्ज

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में मैग्नेटो मॉल के बार में आधी रात शराब पार्टी में मारपीट हुई। नशे में धुत युवक एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे इसके बाद युवकों के दो गुट भीड़ गए फिर वहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।

Read More – छत्तीसगढ़ – घर में सो रहे लोगों पर दिवार तोड़ जा घुसी अनियंत्रित ट्रक, ड्राइवर कंडेक्टर फरार

मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगाव निवासी सभ्य साहू रायपुर में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। शनिवार को अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ वह मैग्नेटो मॉल के सेकंड फ्लोर स्थित बार में पार्टी कर रहा था। उसके साथ दो युवतियां भी शामिल थी। बार में रायपुर के छोटापारा निवासी आमिर रजा, तौफ़ीक़ कुरेशी, हर्षित जैन और उसके अन्य दोस्त भी थे।

Read More – अगर फिर से हुवा कोरोना तो ईलाज होगा अब फ्री में, जानें कैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात तकरीबन 11.30 बजे आमिर और उसके दोस्तों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी फिर दोनों पक्ष के युवक एक- दूसरे से मारपीट करने लगे। इससे सभ्य और हैप्पी सिंह के सिर पर चोटे आई हैं, घटना के तत्काल बाद आमिर और उसके दोस्त तेलीबांधा थाना पहुंच मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सभ्य और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया | आमिर के अनुसार वे जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button